नदी पार कर रहा ग्रामीण तेज बहाव में बहा गुमशुदगी दर्ज कर पता तलाश में जुटी लखनपुर पुलिस।
((*नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*)) लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहपुटरा के घुँघुट्टा नदी पार करने के दौरान एक ग्रामीण तेज बहाव में नदी में बह गया खोजबीन के बाद भी उसका…

((*नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*))
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहपुटरा के घुँघुट्टा नदी पार करने के दौरान एक ग्रामीण तेज बहाव में नदी में बह गया खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद लखनपुर थाने पहुंच परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। 9 जुलाई दिन बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कलेश्वर सिंह पिता बलिराम गोंड उम्र 36 वर्ष ग्राम पुहपुटरा थाना लखनपुर निवासी ने 8 जुलाई की दोपहर लगभग 3:00 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की बलिराम गोंड ग्राम दर्रीपारा कृष्णापुर रिश्तेदार के यहां पुहपुटरा से घुँघुट्टा नदी पार कर जा रहे थे,नदी में पानी के तेज बहाव होने से उसके पिता नदी में बह गए नदी के किनारे वह आसपास क्षेत्र में पता तलाश किया गया परंतु उनका कुछ पता नहीं चला लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई गई। लखनपुर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता बलिराम के खोजबीन में जुटी है।साथ ही पुलिस द्वारा सरगुजा और सूरजपुर जिले के पुलिस थाना और चौकियों थानों में सूचना दी गई है।