India Pakistan War : चारधाम यात्रा पर संकट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ी, एडवांस बुकिंग्स रद्द….
देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan tension) के बीच तनाव का असर देखने को मिल रहा है। यूसीएडीए यानि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों से…

देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan tension) के बीच तनाव का असर देखने को मिल रहा है। यूसीएडीए यानि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों से चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यूसीएडीए ने कहा कि केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी। अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित रहेगी। वहीं यात्रा पड़ावों से लेकर होटलों की एडवांस बुकिंग रद्द होने लगी है। बद्रीनाथ में तो जून माह तक कई होटलों में बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। जिसने होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ा दी है।
कारोबारियों को सताने लगी चिंता
बताया जा रहा है कि कई लोगों ने लाखों रुपए खर्च करके 1 साल के लिए होटल को ली पर लिया था। अब बुकिंग कैंसिल होने के चलते उनको चिंतान खाए जा रही है। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव(India-Pakistan tension) के चलते कई एयरपोर्ट बंद हो गए है। जिससे उड़ाने भी रद्द हो गई है। साउथ इंडिया से आने वाले ज्यादातर यात्री हवाई यात्रा कर दिल्ली व देहरादून पहुंचते हैं। आवाजाही की परेशानी के चलते यात्रियों ने होटलों की बुकिंग रद्द कर दी है।
एडवांस बुकिंग रद्द
राजेश मेहता ने बताया कि बद्रीनाथ धामा यात्रा के लिए कई होटलों में जून महीने तक की बुकिंग की गई थी। जिसे अब रद्द किया जा रहा है। वहीं पीपलकोटी के एक होटल व्यवसायी ने कहा कि होटलों में एडवांस बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं ने पैसे भी दे दिए थे। भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan tension) के चलते 14 मई 15, 26, 27 मई के साथ-साथ 7 और 8 जून की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है।