अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत पुरे भारत मे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया
रायपुर– देहरादून में चल रहे 0135 इंडिया ओपन राइफल एंड पिस्टल कॉम्पिटिशन में अयान ख्वाजा ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल जीत पूरे देश मे छत्तीसगढ़ का नाम…

रायपुर– देहरादून में चल रहे 0135 इंडिया ओपन राइफल एंड पिस्टल कॉम्पिटिशन में अयान ख्वाजा ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल जीत पूरे देश मे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया ।
रायपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश पदाधिकारी अफरोज ख्वाजा के मुताबिक उनका पुत्र अयान ख्वाजा बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है एवं उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा एक दिन कुछ बड़ा कर के दिखायेगा । अयान ख्वाजा के गोल्ड मैडल हासिल करने से पूरे परिवार के साथ भिलाई निवासी अयान के कोच नीरज निखिल साइमन भी बेहद खुश है ।
आपको बता दे 1 जुलाई से 10 जुलाई तक देहरादून मे चल रहे आल इंडिया ओपन नेशनल राइफल एंड पिस्टल कॉम्पिटिशन 2025 मे अयान अपने कोच नीरज निखिल साइमन के साथ गए थे जहां अयान ने 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे हाइयेस्ट स्कोर मारकर गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.
अयान ने इस पूरी प्रतियोगिता की तैयारी शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन के नेतृत्व मे महज दो माह में पूरी कर ये मुकाम हासिल किया है । ये लगातार तीसरी बार है जो कोच नीरज निखिल साइमन के अंडर मे तैयार हुए शूटर्स ने ओपन नेशनल शूटिंग कम्पटीशन मे गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढाया है.